लालू की सजा… कल का इंतजार

1168
0
SHARE

संवाददाता.रांची.चारा घोटाला मामले में एक बार फिर लालू यादव की सजा एक दिन के लिए टल गयी।अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार कोर्ट सजा पर सुनवाई कर फैसला सुनाएगी।वर्णमाला के अनुसार लालू यादव का नाम छठे पायदान पर है।

गुरूवार को रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने सुनवाई के दौरान लालू यादव से पूछा कि आपको कोई परेशानी तो नहीं है।जवाब में लालू यादव ने कहा नहीं सर कोई परेशानी नहीं। उन्होंने लालू से कहा कि कि कोर्ट में कोई नारेबाजी नहीं होनी चाहिये।लालू ने कोर्ट से कहा कि कोर्ट परिसर में नारेबाजी नहीं होगी।

कोर्ट में लालू यादव ने कहा हम भी वकील हैं.हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में  रजिस्टर्ड वकील हैं।साथ ही उन्होंने कोर्ट में माजाकिया लहजे में कहा कि जेल में बहुत ठंड है, आप दिमाग कूल रखिएगा तो सब ठीक होगा।जज ने कहा हम बिल्कुल कूल हैं। दोपहर बाद लालू को वापस जेल भेज दिया गया।

 

LEAVE A REPLY