नहीं चला लालू के जोड़-तोड़ का पुराना फॉर्मूला

857
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जोड़-तोड़ का लालू प्रसाद का पुराना फॉर्मूला नहीं चला।स्पीकर के चुनाव में ही नीतीश सरकार को गिरा देने की उनकी कोशिश तब नाकामयाब हो गई जब एनडीए विधायकों को मंत्री बनाने का लालच देकर उन्हें तोड़ने की साजिश सार्वजनिक हो गई।

बिहार विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के लिए वोटिंग से पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो वायरल हो गया। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद से सजा काट रहे हैं। ऑडियो में लालू, पिरपैती से भाजपा विधायक ललन पासवान से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। लालू कह रहे हैं कि विधानसभा में स्पीकर के चुनाव की वोटिंग से अब्सेंट हो जाओ। लालू ने ललन से कहा कि, कह देना कोरोना हो गया…साथ ही कहा कि तुम्हें आगे बढ़ाएंगे।मंत्री बना देंगे।

जब लालू प्रसाद का फोन आया तो भाजपा विधायक ललन पासवान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के साथ थे।उन्होंने बताया-‘हमको लगा कि सबने चुनाव जीतने के बाद हमको बधाई दी थी। मेरे पीए ने फोन उठाया था। बताया कि कोई लालू प्रसाद यादव बोल रहे हैं। मैंने उन्हें प्रणाम किया, चरण स्पर्श भी किया, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। फिर वे कहने लगे कि हमारा साथ दो, स्पीकर को गिराना है, सरकार को गिराना है, आगे बढ़ाएंगे, मंत्री बनाएंगे। मैंने उनसे कहा कि सर, मैं पार्टी से हूं और ऐसा नहीं कर सकता। जो बातचीत हुई, वह ऑडियो में स्पष्ट है। उसे सुना जा सकता है। मैंने तुरंत सुशील जी को इस बारे में बताया।’

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एक खास नंबर से एनडीए के विधायकों से संपर्क किया जा रहा है। यह नंबर लालू यादव का है और जब उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो लालू यादव ने सीधे उसे रिसीव किया। तब सुशील मोदी ने लालू से कहा कि आप यह गंदा खेल बंद कीजिए। आप कभी सफल नहीं होंगे।सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में जिस मोबाइल नंबर 8051216302 का जिक्र भी किया है।

LEAVE A REPLY