वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लालू की पेशी,कल सुनाई जाएगी सजा

1189
0
SHARE

संवाददाता.रांची.चारा घोटाले में शुक्रवार को रांची की सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के मौजूदा अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अलावा डॉ आरके राणा, राजा राम जोशी, महेश प्रसाद और फूलचंद सिंह के खिलाफ सजा के बिंदु पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई हुई।

चारा घोटाले में दोषी करार दिये गये कुल 11 दोषियों में से पांच के खिलाफ सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई।मामले मे दोषी करार अन्य अभियुक्तों की सजा के बिंदु पर सुनवाई शनिवार को दोपहर दो बजे से होगी।सुनवाई के दौरान लालू यादव सहित अन्य पांचों आरोपियों को जेल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कनेक्ट कर पेश किया गया था।अदालत ने कहा कि दोषी करार दिये गये सभी लोगों की सुनवाई होने के बाद एक साथ सजा सुनाई जाएगी।

LEAVE A REPLY