लालू की बेटी रोहिणी नवरात्र व्रत के साथ रोजा भी रखेंगी

720
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या चैत्र नवरात्र व्रत के साथ साथ रोजा भी रखेंगी।अपने पिता लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के साथ वे नवरात्र व्रत व रोजा दोनों करेंगी।इस आशय का भावनात्मक संदेश रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दिया है।

गौरतलब है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद गंभीर रूप से बीमार हैं और दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं।पिछले एक माह से लालू प्रसाद की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी दिल्ली में ही हैं।लालू प्रसाद को सांस लेने में परेशानी,चेहरे का सूजन,फेफड़े में संक्रमण व निमोनिया की शिकायत पर रांची रिम्स से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।

विदेश में रह रहीं रोहिणी आचार्या ने कहा है कि चैती नवरात्र के साथ  रमजान  भी है।मुझमें इतनी हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व को पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं।लालू प्रसाद की सात बेटी और दो बेटा है।बेटी मीसा भारती,बेटा तेज प्रताप व तेजस्वी यादव राजनीति में सक्रिय हैं।रोहिणी आचार्या का राजनीति से कोई मतलब नहीं है।

LEAVE A REPLY