बेटे की शादी में शामिल होंगें लालू,14 तक मिला पेरोल

1256
0
SHARE

संवाददाता.रांची. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए 9 मई से 14 मई तक पेरोल मिल गया है। हालांकि विमान का टिकट रद्द होने की वजह से बुधवार को उनके पटना रवाना होने की संभावना कम जतायी जा रही है। दूसरी ओर लालू के नजदीकी विधायक भोला यादव ने इसे एक साजिश करार दिया है और आरोप लगाया कि लालू को पटना जाने से रोका जा रहा है।

गौरतलब है कि लालू ने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कोर्ट से पेरोल की मांग की थी। दूसरी ओर लालू ने रिम्स की नर्सों से कहा कि वापस लौटने पर वह बेटे की शादी का मिठाई जरूर खिलाएंगे।

दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि लालू की पेरोल संबंधी फाइल आईजी के पास है। जेल अधीक्षक का कहना है कि आईजी के पास से फाइल पहुंचने पर ही लालू को पेरोल पर रिहा करने की कार्यवाही शुरू हो सकेगी। विरोधी इसे राज्य सरकार की साजिश करार दे रहे हैं। प्रक्रिया पूरी होने पवर संभव है कि लालू देर रात सड़क मार्ग से भी पटना रवाना हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY