अंतरिम जमानत पर बाहर आए लालू

1088
0
SHARE

संवाददाता.रांची.चारा घोटाला के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल से हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर बाहर निकले। इलाज के लिए उन्हें छह महीने की अंतरिम जमानत मिली हुई है।

जेल से बाहर निकलने के बाद वह एयरपोर्ट पहुंचे और विमान से सीधे पटना के लिए उड़ान भरी। बिहार के बहादुरपुर के राजद विधायक भोला यादव भी उनके साथ हैं। गौरतलब है कि बड़े बेटे की शादी में शामिल होने के लिए लालू को पेरोल मिला था। पेरोल खत्म होने की वजह से वह सोमवार को रांची पहुंचे और सीधे जेल चले गये। लेकिन अंतरिम जमानत मिलने की वजह से लालू बुधवार को जेल से बाहर निकले और पटना की उड़ान भरी।

LEAVE A REPLY