लालू हुए सक्रिय,राजद को टॉनिक…क्या हो सकता है आगे?

902
0
SHARE

प्रमोद दत्त.

पटना.दिल्ली में इलाज और स्वास्थ्य लाभ कर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पार्टी में नया जान फूंकने के लिए सक्रिय हो गए हैं.वर्चुअल बैठक के माध्यम से वे दिल्ली से ही बिहार के अपने नेताओं से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे.शुरूआत 9 मई को राजद विधायकों व विगत चुनाव के दल के प्रत्याशियों से पहली वर्चुअल बैठक करेंगें.लालू प्रसाद की सक्रियता से राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं का जोश उफान पर है.

फिलहाल लालू प्रसाद दिल्ली स्थित अपनी बड़ी बेटी (सांसद) मीसा भारती के आवास पर डॉक्टरों की निगरानी में हैं.पार्टी नेताओं की इच्छा पर लालू प्रसाद वर्चुअल बैठक कर पार्टी में नई जान फूंकने को तैयार हुए हैं.पार्टी सूत्रों के अनुसार विधान सभा चुनाव में हारे-जीते 144 नेताओं से 9 मई को वर्चुअल बैठक करने के बाद वे पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ लगातार वर्चुअल बैठक करते रहेंगे.

पार्टी को मजबूती के साथ एकजुट करने के बाद लालू प्रसाद नीतीश सरकार पर हमलावार होंगे.वैसे भी कोरोना काल में नीतीश सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है.हाईकोर्ट की कोरोना पर तल्ख टिप्पणी लालू प्रसाद को अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी.प्रेक्षकों का मानना है कि लालू प्रसाद डबल ईंजन की सरकार बताकर नीतीश कुमार की तुलना में भाजपा पर,केन्द्र की मोदी सरकार को ज्यादा एक्सपोज करने की कोशिश करेंगे.बंगाल में ममता बनर्जी की जीत ने जो फॉर्मूला दिया है,मुसलमानों की तुष्टीकरण के लिए इसे लालू प्रसाद रणनीति का हिस्सा बना सकते हैं.

लालू प्रसाद की सक्रियता से राजद को जहां टॉनिक मिला है वहीं एनडीए में बेचैनी दिखने लगी है.लालू प्रसाद की वर्चुअल बैठक पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मंत्री व जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस बैठक का संदर्भ अगर राजनीतिक है तो विधान सभा चुनाव में राजद के पोस्टरों से लालू प्रसाद का फोटो क्यों हटाया गया.तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि चुनाव में वे माता-पिता के गुनाहों पर माफी क्यों मांग रहे थे.

जदयू की टिप्पणी पर राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन का कहना है कि लालू जी के सक्रिय होने से कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार होगा.लालूजी की वर्चुअल सक्रियता से ही जदयू-भाजपा में खौफ दिखने लगा है.उनके नेता वर्चुअल बैठक व सभा करें तो ठीक और हमारे नेता वर्चुअल माध्यम से नेता-कार्यकर्ता से जुड़ेंगे तो उनके पेट में दर्द शुरू हो गया है.नीतीश सरकार गिराने की कोशिश के संबंध में पूछे जाने पर श्री गगन ने कहा-आगे आगे देखिए होता है क्या?

 

 

LEAVE A REPLY