वन विभाग के रेंजर से सवा छह लाख रुपये की लूट

1546
0
SHARE

संवाददाता.रांची.रांची में गुरुवार को वन विभाग के रेंजर से अपराधियों ने करीब सवा छह लाख रुपये लूट लिये। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी वहां से फरार हो गये।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेंजर का बयान लिया।

पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है।लूट के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के रेंजर श्रवण कुमार अपने एक कर्मचारी नंदलाल के साथ रांची के डोरंडा थाने इलाके के व्यस्तम राजेंद्र चौक स्थित यूनियन बैंक से सवा छह लाख पच्चीस हजार रुपये की निकासी कर बैंक से बाहर निकले तो उन्होंने  देखा कि उनकी बाइक का टायर पंक्चर है। फिर रुपये से भरा बैग वह नंदलाल को देकर कर बाइक को पैदल ही पंक्चर बनवाने के लिए जाने लगे। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी आये और नंदलाल के हाथ से रुपये से भरे बैग पर झपट पड़े। विरोध किये जाने पर अपराधियों ने दोनों को रिवाल्वर दिखायी और फिर रुपये से भरे बैग को लेकर फरार हो गये।बताया जाता है कि यह राशि तमाड़ में मजदूरों के भुगतान के लिए थी।

LEAVE A REPLY