भागवत पुराण व्याख्यान में कृष्ण-सुदामा प्रकरण

1592
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बाबा भीखमदास ठाकुरबाड़ी में भागवात पुराण कथा के 7 वें दिन पंडित विप्लव कौशिक ने भगवात के प्रसंग में सुदामा के चरित्र पर व्याख्यान की.

उन्होंने कहा कि सुदामा कोई साधारण ब्राह्मण नही है.ब्रह्म को जानने वाले ब्राह्मण है.विरक्त  है, वैष्णव है, वेद शस्त्रों का निस्नात है. गृहस्थ जीवन में जो सन्तोषी होता है, उसकी विरक्त संज्ञा हो जाती है.सुदामा गरीब हैं परंतु दरिद्र नही.

उसके बाद पं विप्लव कौशिक ने द्तात्रया के चौबीस गुरुओं की कथा की व्याख्यान की और भगवात की महिमा एवं दस लक्षण को बड़े ही रोचक तरीके से बताया.

LEAVE A REPLY