कोविड-19:केंद्रीय मदद की पटना में समीक्षा करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे

634
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान एवं पटना एम्स का शनिवार को निरीक्षण करेंगे। इस दौरान कोविड-19 मौजूदा उपचार, भविष्य की तैयारियों व टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति एवं आरटी पीसीआर जांच सुविधाओं की समीक्षा करेंगे।

अपने बिहार दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कोविड-19 के मौजूदा स्थिति केंद्र से मिल रही मदद एवं अन्य आवश्यकताओं को लेकर भी समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान वे ऑक्सीजन, केंद्र से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,  रेमडेसिवीर, टोसिलिजुमैब इंजेक्शन, वेंटिलेटर आदि की मिल रही मदद आदि की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा नए आरटीपीसीआर मशीन आदि एवं केंद्रीय अस्पतालों में सुविधाओं आदि की भी समीक्षा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार सभी स्तरों पर कोरोना से लड़ाई में राज्य की मदद कर रहा है। चाहे वह ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने,  रेमडेसीविर एवं अन्य दवाइयों के अधिक आपूर्ति की बात हो। इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, टोसिलिजुमैब इंजेक्शन, वेंटिलेटर, नए आरटीपीसीआर मशीन आदि भी बिहार को केंद्र सरकार ने जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराया है। आगे भी जो आवश्यकता होगी, केंद्र सरकार बिहार सरकार की हर संभव मदद करेगी।

 

LEAVE A REPLY