कोडरमा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित दो की हत्या

1427
0
SHARE

संवाददाता.कोडरमा.कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर यादव को बम विस्फोट कर हत्या कर दी गयी।  बम विस्फोट में उनके वाहन के परखच्चे उड़ गये। तीन महीने पहले भी उनपर जानलेवा हमला किया गया था। लेकिन उस हमले वह वह बाल-बाल बचे गये थे।

मंगलवार को किये गये बम विस्फोट में वाहन चालक कृष्णा यादव की भी मौत हो गई और निजी सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से जख्मी हैं। बताया जाता है कि शंकर यादव की हत्या पत्थर खदान के जमीन विवाद को लेकर की गयी है। उनकी हत्या चंदवारा थाना अंतर्गत ढाब थाम के माइंस एरिया में की गयी है। इसी इलाके में उन्हें तीन महीने पहले गोली मार कर जख्मी किया गया था। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।

बहरहाल,लोग दहशत में हैं। घटनास्थल पर जिले की एसपी शिवानी तिवारी व बरही के विधायक मनोज यादव सहित कई लोग पहुंचे। पुलिस हत्याकांड की तफ्तीश कर रही है। शीघ्र ही वारदात में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है।

 

LEAVE A REPLY