जानिए… ट्रेनों के परिचालन में क्या-क्या हुआ है बदलाव ?

590
0
SHARE

संवाददाता.पटना. यात्रियों की अतिरिक्तभीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद,  आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर,  दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए बताया है कि सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं। इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा।

इसके अलावा उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्य के मद्देनजर,नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निधारण किया जायेगा। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है |
20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि-

  1. 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन11 जून को किया जाएगा।
    2. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन14 जून को किया जाएगा।
    3. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 जून को किया जाएगा।
    4. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून को किया जाएगा।
    5. 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08, 10 एवं 12 जून को किया जाएगा।
    6. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 12 एवं 14 जून को किया जाएगा।
    7. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 11 जून को किया जाएगा।
    8. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 14 जून को किया जाएगा।
    9. 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 06 जून को किया गया।
    10. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 08 जून को किया जाएगा।
    11. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशलट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 09 जून को किया जाएगा।
    12. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 12 जून को किया जाएगा।
    13. 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08 जून को किया जाएगा।
    14. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून को किया जाएगा।
    15. 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 जून को किया गया।
    16. 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून को किया जाएगा।
    17. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 11 जून को किया जाएगा।
    18. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 14 जून को किया जाएगा।
    19. 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून को किया जाएगा।
    20. 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून को किया जाएगा।

 उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक के कारण पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

निरस्तीकरण-
1. न्यू जलपाईगुड़ी से 25 जून को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
2. न्यू जलपाईगुड़ी से 30 जून को चलने वाली 04654 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्तरहेगी।
3. भागलपुर से 24 जून को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
4. जम्मूतवी से 29 जून को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
5. दरभंगा से 24, 26 एवं 28 जून को चलनेवाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
6. अमृतसर से 26, 28 एवं 30 जून को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
7. जयनगर से 25, 27 एवं 29 जून को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
8. अमृतसर से 26, 28 एवं 30 जून को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
9. जयनगर से 26, 28 एवं 30 जून को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
10. अमृतसर से 25, 27 एवं 29 जून को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
11. जयनगर 25, 27, 29 जून एवं 02 जुलाई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
12. अमृतसर से 23, 25, 27 एवं 30 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
13. दरभंगा से 26 जून को चलने वाली 05251 दरभंगा-जालंधर सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
14. जालंधर सिटी से 27 जून को चलने वाली 05252 जालंधरसिटी-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
15. कोलकाता से 27 जून को चलनेवाली 02317 कोलकाता-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
16. अमृतसर से 29 जून को चलने वाली 02318 अमृतसर-कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
17. हावड़ा से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
18. जम्मूतवी से 27 एवं 28 जून को चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
19. पटना से 26 एवं 29 जून को चलने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
20. जम्मूतवी से 27 एवं 30 जून को चलने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
21. कोलकाता से 26 एवं 29 जून को चलने वाली 02357 कोलकाता-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
22. अमृतसर से 28 जून एवं 01 जुलाई को चलने वाली 02358 अमृतसर-कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
23. सियालदह से 25 जून को चलनेवाली 02379 सियालदह-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
24. अमृतसर से 27 जून को चलनेवाली 02380 अमृतसर-सियालदह विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
25. हावड़ा से 25 से 29 जून तक चलने वाली 03005 हावड़ा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
26. अमृतसर से 26 से 30 जून तक चलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
1. अमृतसर से 11, 13 एवं 25 जून को चलनेवाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गिल-धुरी जं.-राजपुरा जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
2. न्यू जलपाईगुड़ी से 16 जून को चलने वाली 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़, सानेहवाल के रास्ते जायेगी।
3. अमृतसर से 25 जून को चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेहवाल, चंडीगढ़ के रास्ते चलायी जायेगी।
4. अमृतसर से 11, 13 एवं 25 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग धीरू जं. एवं राजपुरा जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
5. कोलकाता से 24 जून को चलने वाली 02325 कोलकाता-नांगलडेम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़ एवं मोरिंडा जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
6. नांगलडेम से 26 जून को चलनेवाली 02326 नांगलडेम-कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मोरिंडा जं. एवं चंडीगढ़ के रास्ते चलायी जायेगी।
7. जालंधर सिटी से 13 जून को चलने वाली 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेहवाल, चंडीगढ़ के रास्ते चलायी जायेगी।
8. कोलकाता से 16 जून को चलने वाली 02317 कोलकाता-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चंडीगढ़, सानेहवाल के रास्ते चलायी जायेगी।

 

 

 

LEAVE A REPLY