जयललिता की भूमिका में कंगना रनोट,10 सितम्बर को रिलीज होगी “थलाइवी”

923
0
SHARE
Thalaivi

मुंबई.काफी इंतजार के बाद कंगना रनोट की फिल्म “थलाइवी” 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।यह फिल्म साउथ की मशहूर अभिनेत्री व तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता की बायोपिक है।कंगना ने जयललिता की भूमिका निभाई है।
कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म अब 10 सिंतबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की कहानी जिसे बड़ी स्क्रीन पर देखा जाना ही उचित है।
Thalaivi   अब थलाइवी #Thalaivii रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म ‘थलाइवी’ सिनेमाघरों में 10 सितंबर को रिलीज होगी।” ‘थलाइवी’ का जो नया पोस्टर कंगना ने शेयर किया है, उसमें फिल्म की स्पेलिंग भी बदली हुई दिख रही है। अभी तक फिल्म को अंग्रेजी में Thalaivi लिखा जा रहा था, जबकि नए पोस्टर में Thalaivii लिखा गया है। ए. एल विजय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना के अलावा अरविंद स्वामी, नसर, भाग्यश्री, राज अर्जुन और मधु बाला की भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

LEAVE A REPLY