पीआरडीए में जितेन्द्र सिंहा का विदाई समारोह

956
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पटना के पत्रकारो के बड़े समूह ने एक नजीर पेश करते हुए एक सरकारी कर्मचारी के लिए विदाई(सम्मान) समारोह का आयोजन किया ।स्थान था सूचना भवन का संवाद कक्ष और अवकाश प्राप्त करने वाले कर्मचारी थे सूचना भवन स्थित आईपीआरडी के प्रेस शाखा के प्रेस सहायक जितेंद्र कुमार सिन्हा ।

गौरतलब है कि श्री जितेन्द्र 31जनवरी 2020 को विभाग से अवकाश प्राप्त करना था ।विभाग द्वारा उनकी विदाई समारोह का आयोजन शाम में होना था ।ऐसे में पत्रकारों ने विदाई समारोह को सम्मान समारोह के रुप में दो बजे दिन में ही आयोजित कर लिया ।इस आयोजन की अगुवाई कर रहे थे वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार,जयकुमार झा,एस.एन श्याम ।समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दमन मोहन झा,प्रमोद दत्त,प्रभात वर्मा,मदन शर्मा,जयकृष्ण,रविकांत शुक्ला,प्रमोद पाठक,नरेन्द्र सिंह सहित दर्जनों पत्रकार,सहायक निदेशक नीना झा सहित विभागीय कर्मचारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY