जियाडा को 50 एकड़ भूमि हस्तांतरण की मंजूरी

1677
0
SHARE

संवाददाता.रांची.फार्मा पार्क के लिए चान्हो अंचल के बरहे अवस्थित भूखंड चिह्नित किया गया है। यहां की 50 एकड़ जमीन झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी गयी।उक्त निर्णय जियाडा बोर्ड की बैठक में लिया गया।

मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय में यह बैठक हुई।बैठक में तय किया गया कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सप्तम चरण के लिए पावर सब स्टेशन के लिए 30 हजार वर्ग फीट का भूखंड आरक्षित करने को मंजूरी प्रदान की गयी। साथ ही यहां फुड कोर्ट व युटिलिटी शॉप के लिए 1500-1500 वर्गफीट भूमि चिन्हित कर उसका ऑक्शन किया जायेगा।

बैठक में विभिन्न एजेंडे पर चर्चा हुई। बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी, भू-राजस्व सचिव केके सोन, उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार, जियाडा के सचिव सुनील कुमार, स्वतंत्र निदेशक सतेंद्र कुमार, उदयभान सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY