जनता कर्फ्यू को बिहार में अभूतपूर्व सफलता

839
0
SHARE

संवाददाता.पटना.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर रविवार को हुई जनता कर्फ्यू को आम जनता का भारी समर्थन मिला.पूरे राज्य में न सिर्फ अपने अपने घरों में बंद रहे बल्कि शाम पांच बजे ताली,थाली,घंटी आदि बजाकर करोना से लड़ने वाले हर एक भारतीय को धन्यवाद दिया.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री  अश्विनी कुमार चौबे ने  कहा कि जनता के अभूतपूर्व समर्थन से जनता कर्फ्यू सफल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संकल्प एवं संयम के साथ जनता ने जनता कर्फ्यू के जरिए नोवलकोरोना वायरस जंग के खिलाफ एकजुट हुए। इसके लिए सभी देश की जनता बधाई के पात्र हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने अपने दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर परिजनों के साथ सभी के निरोगी एवं सुरक्षित रहने के लिए परमपिता से प्रार्थना की सब परिवार सुंदर कांड एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने के पश्चात हवन पूजन कर सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की प्रार्थना की।शाम 5:00 बजे अपने निवास स्थान पर परिजनों के साथ कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं के सम्मान में तालियां बजाई।

पटना में नोवलकोरोनावायरस से एक युवक की मौत पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की, कि युवक के परिवार को इस दुख की घड़ी में परमपिता परमेश्वर संबल प्रदान करें। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने लोगों से अपील की है कि नोवल कोरोना वायरस को लेकर सावधान एवं सतर्क रहें। सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। यथासंभव अपने घरों में ही रहे। अपने हाथों को बार-बार धोते रहें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। चेहरे पर हाथ न लगाएं।

मंगल पाण्डेय ने कोरोना से लड़ने वालों का किया आभार व्यक्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को संध्या 5 बजे अपने सरकारी आवास के बरामदे पर घंटी बजाकर स्वास्थ्यकर्मियों सहित विभिन्न आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाकर्मियों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश एवं राज्यवासियों ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे तय है कि भारत जीतेगा और कोरोना हारेगा।

 

LEAVE A REPLY