आइटम गर्ल हीना पांचाल ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार

1208
0
SHARE

मुंबई.आइटम गर्ल हीना पांचाल को ड्रग्स लेने वालों के साथ गिरफ्तार किया गया है।नासिक के इगतपुरी में एक पार्टी में रेड करके 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें हीना पांचाल शामिल है।

अभिनेत्री हीना पांचाल को हिन्दी व मराठी फिल्मों की आइटम गर्ल के रूप में जाना जाता है।आइटम गाने“बलम बंबई “और   “बेवड़ा बेवड़ा जालो मी टाइट “को लेकर फेमस हैं।बिग बॉस (मराठी) और टीवी सीरीज मुझसे शादी करोगे की प्रतिभागी भी रही हैं।

नासिक ग्रामीण पुलिस ने शनिवार रात दो बजे इगतपुरी रेव पार्टी में छापेमारी कर हीना पांचाली,मराठी व साउथ की फिल्मों की पांच अभिनेत्रियों,एक विदेशी महिला सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया।इस छापेमारी से बड़े ड्रग्स रैकेट का पता चलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY