पटना नगर निगम को किसी हादसे का इंतजार ?

659
0
SHARE
Patna Municipal Corporation

संवाददाता.पटना.राजेन्द्रनगर रोड नं-12 में स्थित सरकारी मध्य विद्यालय के गेट पर  पटना नगर निगम को किसी हादसे का इंतजार है। क्या खतरनाक बने इस गड्ढे में जबतक कोई हादसा नहीं होगा तबतक कुछ सौ मीटर पर स्थित नगर निगम कार्यालय की आंखे नहीं खुलेगी।
    रोड नं-12 में स्थित इस एक भवन में दो मध्य विद्यालय,वनिता विहार बालक मध्य विद्यालय व वनिता विहार कन्या मध्य विद्यालय संचालित हो रहे हैं। दोनों विद्यालय में लगभग 500 बच्चे पढते हैं।वर्ग 1 से 8 तक के इन मध्य विद्यालयों में छोटे-छोटे बच्चों की संख्या अधिक है जो रोजाना खतरनाक गड्ढे के बगल से विद्यालय आते-जाते हैं।
इस विद्यालय के मुख्य गेट पर ही नगर निगम के मेनहोल पर ढकन तो लगे हैं लेकिन बेतरतीब ढंग से।साथ ही इसके किनारे जमीन धसने से बड़ा सा गड्ढा बन गया है।वर्षा होने पर जब जलजमाव होता है तो यह गड्ढा दिखता भी नहीं है।स्थानीय लोगों व अभिभावकों की चिंता स्वाभाविक है कि कभी भी इस गड्ढे के कारण कोई हादसा हो सकता है।

LEAVE A REPLY