अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का रेडिएंट में ऑनलाइन आयोजन

932
0
SHARE

संवाददाता.खगौल.अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ,वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर ,सोशल डिस्टेंसिंग कोध्यान में रख कर   रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल,खगौल, पटना की ओर से ,छात्रों को शारीरिक और मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक बनाकर उन्हें सेहतमंद रखने के लिए ऑनलाइन योग का आयोजन किया|

इसका आयोजन कक्षावार निर्धारित समय-सारणी के अनुसार किया गया, जिसमें पहले से निर्धारित किए गए समय के अनुसार छात्र अपनी -अपनी कक्षा के साथ एम०एस ०टीम के माध्यम से इस योग अभ्यास में शामिल हो रहे थे |योग अभ्यास आरंभ में विद्यालय के पी० एच० ई० के विभागाध्यक्ष  दीपक तिवारी और शिक्षक सुनील कुमार ने योग का महत्व बताया और उन्होंने आज की व्यस्त तनावपूर्ण दिनचर्या में योग के सकारात्मक प्रभावों की चर्चा की| तत्पश्चात उन्होंने कक्षानुसार ऑनलाइन एम् ०एस  टीम पर छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को वर्म -अप कराते हुए योगासन और प्राणायाम का  कराया,। विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्नल प्रेम प्रकाश  ने छात्रों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि योग भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, जो हमारी जीवन शैली को बदलकर हमारे अंदर मानसिक शांति ,आत्मविश्वास और साहस का संचार करता है| योग से ही हमारा  अंतर्मन सकारात्मक और ऊर्जावान बना रहता है|

विद्यालय की  उप प्राचार्या मनीषा सिन्हा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि योग सिर्फ शारीरिक गतिविधि नहीं अपितु शारीरिक व्याधियों और मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाने का भी अनोखा माध्यम है जिसे हम नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करके अपनी कार्य क्षमता बढ़ा सकते हैं|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY