प्यार की लुका चुप्पी का दिलचस्प मोड़

1375
0
SHARE

मुंबई. प्यार की लूका चुप्पी का ट्रैक, ना सिर्फ पहला ऐसा शो है जो नए एपिसोड के साथ प्रसारित हुआ है, बल्कि एक दिलचस्प स्थिति में आ गया है। हालांकि सृष्टि (अपर्णा दीक्षित) अपने ज़िन्दगी में आगे बढ़ चुकी हैं और अपने करियर पर केंद्रित हैं, सार्थक (राहुल शर्मा) खुद को कश्मकश में पता है।

शो में अंगद (एलन कपूर) के एंट्री ने सार्थक को और असहज बना दिया है। इसके अलावा अंगद ने सृष्टि के प्रति अपने भावनाओं को विकसित किया है और बहुत चिंतन के बाद उसका प्यार ज़ाहिर किया है। हालांकि, सृष्टि से स्पष्ट उत्तर प्राप्त नहीं कर पाता है। अंगद का जन्मदिन है और सृष्टि को भी आमंत्रित किया जाता है। अंगद अपने सभी करीबी लोगो के साथ शाम का इंतजार कर रहा है और सृष्टि से जवाब मिलने की उम्मीद भी करता है।

क्या सृष्टि निर्णय ले पाएगी और क्या अंगद उसकी बातों को सुनकर खुश होगा? अधिक जानने के लिए 7:00 बजे दंगल टीवी पर प्यार की लूका चुप्पी ज़रूर देखें |

 

 

LEAVE A REPLY