भागवत पुराण कथा में बाल कृष्ण लीला का रोचक वर्णन

1964
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बाबा भीखमदास ठाकुरबाड़ी में भागवत पुराण कथा वाचन के पांचवें दिन पंडित विप्लव कौशिक ने नन्दोत्सव के बाद कृष्ण की बाल लीलाओं का रोचक तरीके से प्रकाश डाला।

भगवात पुराण कथा के दौरान पंडित विप्लव कौशिक ने  नन्दोत्सव के बाद कृष्ण की बाल लीलाओ का वर्णन करते हुए चिरहरण एवं महारास लीला की व्याख्यान की।भगवान ने गोपियों के वस्त्र इसलिये चुराए क्योंकि आत्मा और परमत्मा के बीच अविद्या रूपी वस्त्र का पर्दा ना रहे.गोपी और कृष्ण का मिलन जीव और ब्रह्म का मिलन है। आत्मा और परमात्मा का मिलन है।इसकी बृहत व्याख्या की महारास के प्रसंग को लेकर कहा कि काम पर विजय पाने के लिये कृष्ण ने महारास लीला की।

 

LEAVE A REPLY