इंस्टाग्राम और यूट्यूब की नई सनसनी शिल्पी राघवानी

2725
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भोजपुरी ग्लैमर की दुनिया में बिहार के गोपालगंज से नयी सनसनी बनकर उभरी वीडियो क्वीन  इंस्टाग्राम और यूट्यूब की रानी शिल्पी राघवानी ने अपनी अलग पहचान स्थापित किया है।अक्सर लोग उनकी तुलना भोजपुरी की फेमस अदाकारा से करते हैं,मगर प्रशंसकों में उनकी अपनी ही एक अलग छवि दिखती है|

शिल्पी की शुरुवात तो टिकटॉक एप्प से हुई है | जहां उनके अदायगी पर रोज प्रसंशकों की संख्या बढ़ रही थी | लेकिन एप्प के बंद होने के बाद सबकी भारी मांग को देखते हुए शिल्पी इंस्टाग्राम और यूट्यूब से भी जुडी और जैसे ही वो इस मंच पर आयी मानो दर्शकों की सुनामी आ गयी हो | बहुत जल्द ही वो भोजपुरी के साथ साथ दूसरी भाषाओं के गानों पर भी वैसे ही छा गयी । आज हर नया गाना के रिलीज होते ही प्रसंशकों को उसमें शिल्पी की अदायगी देखने की ललक होती है।

इसी पॉपुलैरिटी के कारण शिल्पी राघवानी को बड़े बैनर के फिल्मों के सीधे ऑफर आने लगे हैं|जिसमें भोजपुरी फिल्म भूचाल के साथ कुछ और फिल्मों में बहुत जल्द आने वाली है। जब तक फिल्मों में कोई गॉडफादर ना हो तब तक आप अपना स्थान नहीं बना सकते है ऐसे बातो को शिल्पी ने अपने हुनर से एक करारा जवाब दिया है। खुद के दम पर घर से सब कुछ सीख कर एक नयी सनसनी बन कर उभरी है |खास बात यह कि शिल्पी राघवानी किसी भी अदाकारा की कॉपी नहीं करना चाहती है | उसके अनुसार हर कलाकार अपने आप में एक बेहतर पहचान रखता है। अगर आप उनकी नक़ल करेंगे तो आपके हुनर के साथ नाइंसाफी होंगी | इसी ध्येय से बिल्कुल नयी अदा के साथ अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है | जिसका परिणामस्वरुप आज सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोवर की संख्या लाखों में है।

 

LEAVE A REPLY