सांसद ललन सिंह द्वारा अनुमंडल भवन का उद्घाटन,ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास

664
0
SHARE

अनमोल कुमार.बाढ़.पूर्व मंत्री और मुंगेर लोकसभा के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह बाढ़ पहुंचे। उन्होंने रविवार को नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन का उद्घाटन किया एवं 15 ग्रामीण सड़क का जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्रामीण विकास कार्य के कार्यपालक अभियंता ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

वहीं इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नीरज कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रसाद, एसडीएम सुमित कुमार,जदयू युवा नेता मनीष सिंह,जदयू जिला अध्यक्ष परशुराम पारस,गौरव कुमार टंडन, दीपक सिंह (नेताजी), मुकेश प्रियदर्शी  मयंक सिंह, संजीव कुमार,श्रवण कुमार पूर्व जिला परिषद समेत कई अधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद थे।

सांसद ललन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है। हमारी सरकार बिहार में विकास की गंगा बहा दी है। प्रत्येक गांव को पानी बिजली और सड़क मुहैया कराई गई है ताकि आम जनों को कोई असुविधा ना हो।कई अन्य उपलब्धियों की चर्चा उन्होंने की।

LEAVE A REPLY