महालेखाकार कार्यालय के ऑनलाइन इंटरफेस सिस्टम का उद्घाटन

1060
0
SHARE

संवाददाता.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत महालेखाकार कार्यालय के ऑनलाइन इंटरफेस का सोमवार को उद्घाटन किया। मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत महालेखाकार कार्यालय के ऑनलाइन इंटरफेस के उद्घाटन मौके पर झारखंड की मुख्य सचिव मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं प्रधान महालेखाकार मौसमी भट्टाचार्य भी मौजूद थीं।

राज्य सरकार का राज्यकर्मियों के लिए इसे तोहफा के तौर पर देखा जा रहा है। सरकार की प्रवक्ता निधि खरे ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है। देश में पहली बार महालेखाकार कार्यालय का हकदारी प्रभाग राज्य सरकार से ऑनलाइन जुड़ जाएगा। इस इंटरफेस का उपयोग करते हुए भविष्य में वेतन पर्ची भी निर्गत किये जा सकेंगे। साथ में अर्धसैनिक अवकाश प्रबंधन भी ऑनलाइन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस इंटरफेस से कम समय में आसानी से अवकाश के आवेदन की स्वीकृति व गणना हो सकेगी। महालेखाकार कार्यालय का अवकाश प्रबंधन में लगने वाले समय की बचत होगी।

इस मौके पर  राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY