गिरीश सिंह.पूर्णिया.धमदाहा स्थित बीएनसी कॉलेज के एक भवन का शिलान्यास व एक ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया।विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ (प्रो ) अवध किशोर राय और पूर्व सांसद सह कॉलेज शासीनिकाय के अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने शिलान्यास व उदघाटन किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मैथिली विभागाध्यक्ष सह कॉलेज शासीनिकाय के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ राम नरेश सिंह,पूर्व प्रो वी सी डॉ जे पी एन झा,शासीनिकाय के सचिव अशोक सिंह,संस्थापक परिवार के वरीय सदस्य अशोक कुमार चन्द समेत कतिपय गणमान्य लोगों की उपस्थिति थे। इस मौके पर अथितियों ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।
समारोह में अथितियों का अभिनंदन करते हुए प्राचार्य ने महाविद्यालय की समस्याओं व प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला। कुलपति डॉ राय व पूर्व सांसद श्री सिंह ने महाविद्यालय में स्वस्थ पठन पाठन के संचालन में अभिभावकों के सहयोग की अपील की। कक्षा में भाग नहीं लेने वाले छात्र छात्राओं को फार्म भरने से वंचित रखने का सख्त निर्देश दिया।