दुग्ध संयंत्र,पशुआहार कारखाना का उद्घाटन-शिलान्यास,सुधा के नए उत्पादों का शुभारम्भ

779
0
SHARE

संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के दुग्ध संयंत्र, पशु आहार कारखाना एवं अन्य उपकरणों का उद्घाटन, शिलान्यास तथा सुधा के नए उत्पादों का शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री द्वारा आज उद्घाटित की गयी योजनाओं में 61.21 करोड़ रूपये की लागत से समस्तीपुर में 5 लाख लीटर दैनिक क्षमता के डेयरी संयंत्र का निर्माण, राज्य के सहकारी तंत्र के अंतर्गत भोजपुर के बिहियां में 39.51 करोड़ रूपये की लागत से एक 300 मीट्रिक टन दैनिक क्षमता के पशु आहार संयंत्र का निर्माण शामिल है। साथ ही नेशनल प्रोग्राम फॉर डेयरी डेवेलपमेंट के तहत 1288.56 लाख रूपये की लागत से 364 मिल्कोस्क्रीन मशीनों की स्थापना एवं 313.67 लाख रूपये की लागत से 15 हजार लीटर क्षमता के 14 रोड मिल्क टैंकरों का क्रय, 857.12 लाख रूपये की लागत से नेशनल प्रोग्राम फॉर डेयरी डेवलपमेंट के तहत डेयरी संयंत्रों का सुदृढ़ीकरण, एफ0टी0आई0आर0 तकनीक पर आधारित 900.81 लाख रूपये की लागत से 11 मिल्क एनालाईजर की खरीद, नेशनल प्रोग्राम फॉर बोभाईन के तहत 434 लाख रूपये की लागत से 434 नए मैत्री (कृत्रिम गर्भाधान) केंद्र की स्थापना के अलावा अन्य संयंत्र/उपकरण की स्थापना/खरीद भी सम्मिलित हैं।

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की दो योजनाओं का मुख्यमंत्री ने गुरूवार को शिलान्यास किया। इसमें गया में 26 करोड़ रूपये की लागत से 2 लाख लीटर दैनिक क्षमता की डेयरी की स्थापना एवं हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया, वैशाली में 52.59 करोड़ रूपये की लागत से 4.0 लाख लीटर दैनिक क्षमता की डेयरी की स्थापना शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कॉम्फेड के नए उत्पादों का भी शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष समस्तीपुर डेयरी समस्तीपुर, पशु आहार कारखाना, बिहिया भोजपुर एवं सुधा के नये उत्पादों से संबंधित वीडियो फिल्म प्रदर्शित की गयी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव कैबिनेट संजय कुमार, बिहार विकास मिशन के मिशन निदेशक  विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे। जबकि वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पशु मत्स्य संसाधन एवं कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारीगण जुड़े हुये थे।

 

LEAVE A REPLY