“सईयां ई रिक्शावाला”में अररिया के विवेक का जलवा

2147
0
SHARE

अनूप नारायण सिंह.बिहार की प्रसिद्ध लोककथा “रेशमा चौहरमल” पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म “चौहर” में अपने शानदार अभिनय से राष्ट्रीय स्तर की सुर्खियां बटोर चुके बिहार के अररिया से जुड़े अभिनेता विवेकानंद झा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं।हिंदी फिल्मों में बिहार के चुनिंदा “सेलुलाइड के सितारों” में शामिल विवेक की प्रदर्शन को तैयार आगामी भोजपुरी फीचर फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” है,जिसमें उनके अभिनय की चर्चा लोगों की ज़ुबान पर अभी से होने लगी है।

विवेक के अनुसार यह फ़िल्म समाज के ऐसे वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है जो अभी भी अथक मेहनत और ईमानदारी के बावजूद अंतिम पायदान पर ही खड़ा है।शराबबंदी,प्रौढ़ शिक्षा,नारी सशक्तिकरण जैसे गंभीर मुद्दों को बारीकी से पर्दे पर लाने के साथ साथ इस फ़िल्म के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है।

दिनकर फिल्मसिटी,बेगूसराय के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता ज्योति नाथ सिंह,निर्देशक आर बी सिंह,कथाकार अरविंद पासवान,पटकथा संवाद विदेशी शर्मा-भोला बसंत,संकलन सन्नी सिन्हा,छायांकन अनिल भंडारी,नृत्य शशि साहनी,एक्शन अनिल तांती,गीत प्रफुल्ल मिश्रा,रामा मौसम,आर के दिवाकर,सैनी संझा,दीपक दिलकश का और संगीत पंडित सुनील पाठक का है,जबकि मुख्य भूमिकाओं में विवेकानंद झा के अलावे चर्चित बॉलीवुड अभिनेता अमित कश्यप,खुशबू पांडे,अनिल पतंग,अरुण शांडिल्य,पंकज गौतम,राकेश महंथ,देवानंद सिंह,अजय अनंत,रंजीत गुप्त,संजीव पहलवान,बबलू आनंद,पंकज पराशर,लवली सिंह आदि हैं।

बताते चलें कि हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान,मंडी(हिमाचल प्रदेश) से अभिनय में डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त विवेक पिछले डेढ़ दशक से मायानगरी मुम्बई में संघर्षरत हैं।कई धारावाहिकों में अभिनय कर चुके विवेक की मुख्य भूमिका से सजी हिंदी फीचर फिल्म “गुलमोहर” भी बनकर तैयार है,जिसके निर्देशक “मांझी द माउंटेनमेन” फेम राइटर वरदराज स्वामी और निर्माता विजय बंसल हैं।

 

 

LEAVE A REPLY