बिजली और गैस कनेक्शन मामले में अभूतपूर्व सुधार-भाजपा

1193
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्र की योजनाओं से देश के पिछड़े इलाकों में बिजली और गैस कनेक्शन की स्थिति में अभूतपूर्व सुधार होने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी बिजली और रसोई गैस जैसी बुनियादी सुविधाओं से महरूम लोगों को इन सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी सौभाग्य’ और उज्ज्वला’ योजनाओं का असर अब धरातल पर साफ़ दिखने दिखने लगा है. केंद्र की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं से देश के सबसे पिछड़े 6 राज्यों में ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

भाजपा प्रवक्ता के अनुसार काउंसिल ऑन एनर्जीएनवायरनमेंट एंड वॉटर-सीईईडब्ल्यू- नाम की स्वतंत्र संस्था के एक सर्वे के मुताबिक बिहारझारखंडउत्तर प्रदेशमध्य प्रदेशओडिशा और पश्चिम बंगाल के करीब सवा तीन करोड़ परिवारों में रसोई गैस और बिजली की स्थिति बेहतर हुई है. संस्था ने तीन साल पहले वर्ष 2015 में इन 6 राज्यों के 54 जिले के 756 गांवों के 9000 से ज्यादा परिवारों के बीच एक सर्वे किया था. इन्हीं इलाकों में तीन साल बाद वर्ष 2018 के मध्य में भी एक सर्वे किया गया. एजेंसी ने पाया कि इन क्षेत्रों में बिजली और रसोई गैस के कनेक्शन की स्थिति में काफी सुधार आया है. इस आकलन से साफ़ है कि वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धता से वर्षों पर हाशिए पर रहे लोगों की स्थिति में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है.

श्री रंजन ने कहा कि सर्वे के मुताबिक इन इलाकों में बिजली की पहुंच वर्ष 2015 के 64 प्रतिशत के मुकाबले वर्ष 2018 में 84 प्रतिशत हो गई. पश्चिम बंगाल में बिजली की पहुंच 99.99 प्रतिशत हो चुकी हैजबकि ओडिशा में बिजली की पहुंच 92 प्रतिशत पायी गई. बिहार में विद्युतीकरण की दर 95.5 प्रतिशत पायी गई। सर्वे की रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी छह राज्यों में ’ श्रेणी (जहां बिजली की उपलब्धता की रोजाना अवधि अपेक्षाकृत कम है) के घरों में भी काफी कमी आई है. बिहार में यह आंकड़ा 79 प्रतिशत से घटकर 38 प्रतिशत रह गया है। अन्य पांच राज्यों में भी बिजली की उपलब्धता में खासी बढ़ोतरी देखी गई है.

 

 

LEAVE A REPLY