आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन का ‘सावन मिलन’

1180
0
SHARE

DSC_1585

संवाददाता.पटना.आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा शनिवार को‘आरण्य’ भवन में‘सावन मिलन’ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गीत-संगीत-नृत्य का सावन पूरे रौ में दिखा।

पूरा आरण्य भवन देर शाम तक गुँजार रहा जिसमें शिवस्तुति गाकर समारोह का आगाज किया गया। इसके बाद सावन की मस्ती से सराबोर महिलाओं तथा बच्चों ने अपनी गायकी तथा नृत्य से शमाँ बाँधकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। एसोसिएशन की सचिव पूर्णिमा शेखर सिंह ने ऐसे समारोहों के आयोजन से जीवन की एकरसता खत्म होने तथा उत्साह बढ़ने की बात कही तथा सचिव रत्ना अमृत ने बताया कि ऐसे मौकों पर गीत-नृत्य के जरिए गेट-टुगेदर का आनंद ही कुछ और होता है।

 

LEAVE A REPLY