मैं जीरो से हीरो बना हूं- शत्रुघ्न सिन्हा

1598
0
SHARE

संवाददाता.पटना.अभिनेता एवं पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे या सबसे अलग साबित करना होता है.सफलता के लिए उपहास, उपेक्षा, तिरस्कार और दमन के दौर से गुजरना पड़ता है.मैं जीरो से हीरो बना हूं.

शत्रुघ्न सिन्हा राजेन्द्रनगर के गणपति उत्सव हॉल में मंगलवार को आयोजित अपने सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.ब्रिटेन एशियन वॉयस वीकली अखबार द्वारा कला एवं राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पिछले सप्ताह शत्रुघ्न सिन्हा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है.इसी को लेकर पटना में उनके स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.

इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कोई भी व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान होता है.यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि आपसब का है.उन्होंने कहा- मुझे इसका गम नहीं कि बदल गया जमाना,मेरी जिंदगी के मालिक तुम न बदल जाना.

भाजपा विधायक प्रेम रंजन पटेल ने अपने स्वागत भाषण में यह आयोजन कृष्णा मेमोरियल जैसे बड़े हॉल में होना चाहिए था.श्री सिन्हा को यह अवार्ड फिल्म से अलग राजनीति व समाज सेवा के लिए मिला है.जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा को बाजपेयी, आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी के समकक्ष का नेता बताया.पद्मश्री डॉ.जेके सिंह ने कहा कि कभी कभी ऐसे व्यक्ति को अवार्ड दिया जाता है तो अवार्ड ही महत्वपूर्ण हो जाता है.मेयर सीता साहु ने इस मौके पर कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में होना चाहिए था.

पूर्व विधायक डा.विनोद यादव,डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू,प्रवीण सिन्हा,सुधीर शर्मा आदि नेताओं ने भी संबोधित किया.इस मौके पर कई संगठनों द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा का स्वागत किया गया.हीमोफिलिया सोसाइटी की ओर से डॉ.सुबोध सिन्हा,प्रदीप गुप्ता,संजीव सिन्हा,कुमार शैलेन्द्र ने भी चादर ओढाकर शत्रुघ्न सिन्हा का स्वागत किया.

 

 

LEAVE A REPLY