सितम्बर तक 6000 ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड ब्राडबैंड सेवा-उपमुख्यमंत्री

859
0
SHARE

20429860_1614310568603344_5795645881059334734_n

संवाददाता.पटना.डिजिटल इंडिया के तहत प्रथम चरण में 30 सितम्बर तक ऑपटिकल फाइवर के माध्यम से बिहार के 354 प्रखंडों की 6.105 ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। मोबाइल कम्पनियों ने आश्वस्त किया है कि उपभोक्ताओं को कॉल ड्रॉप की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ाई जायेगी। उपमुख्यमंत्री सह आईटी मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि आदि से जुड़ी तमाम सेवाएं जिला मुख्यालय और प्रखंडों के बजाय अब ग्राम पंचायतों में ही उपलब्ध होगी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे देश की 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में डिजिटल इंडिया के तहतऑपटिकल फाइवर के जरिए हाई स्पीड ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध कराना है। प्रथम चरण में बिहार की 4,483 ग्राम पंचायतों में आपटिकल फाइवर बिछाया जा चुका है। शिवहर और किशनगंज जिले की सभी ग्राम पंचायतों को आपटिकल फाइवर से जोड़ा जा चुका है। प्रथम चरण में चयनित शेष ग्राम पंचायतों में भी 30 सितम्बर तक आपटिकल फाइवर बिछा दिए जायेंगे। पंचायतों में कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर और साइबर कैफे प्रथम चरण में इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

श्री मोदी के अनुसार राज्य के इस समय बंद पड़े 100 से ज्यादा टेलीफोन एक्सचेंज को जल्द चालू कराने का निर्देश  दिया गया है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि काल ड्राप को न्यूनतम करने और इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में टावर लगायेंगे। जियो का काल ड्राप दर अभी 0.6 प्रतिशत है जबकि उसकी उपभोक्ता संख्या 50 लाख है। राज्य में एयरटेल के 2 करोड़, वोडाफोन के 75 लाख और बीएसएनएल के 29 लाख उपभोक्ता हैं।

 

 

LEAVE A REPLY