नप की बैठक में भारी हंगामा,उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदों का वहिष्कार

1247
0
SHARE

मधुकर.खगौल.नगर परिषद्,खगौल की मासिक बैठक भारी हंगामा के साथ शुरू हुआ | नप के 27 वार्ड पार्षदों में से अध्यक्ष सहित कुल 14 वार्ड पार्षद शामिल हुए | जब कि उपाध्यक्ष सहित 11 वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष पर मनमर्जी से नगर परिषद् के कार्यों को चलाने का आरोप लगाते हुए बैठक का वहिष्कार किया |

बैठक में दुर्गा पूजा को ध्यान में रख कर नगर में साफ़-सफाई, सड़क एवं प्रधानमंत्री योजना के सम्बंधित प्रस्ताव रखे गए | वार्ड पार्षदों की शिकायत से जुड़े सवालों के जवाब में अध्यक्ष रिंकी कुमारी ने कहा कि हमारे पास अपना कोई मोबाईल नहीं है, लेने के बाद उपलब्ध कराया जायेगा | वार्ड पार्षदों का कहना है कि अध्यक्ष ने चुनाव के समय अपना नंबर 8809474077  घोषित कर चुके हैं,वाबजूद अपना नंबर आम नागरिक को तो क्या नगर परिषद् के किसी भी वार्ड पार्षदों या कर्मचारियों को आजतक उपलब्ध नहीं करा रहे हैं,जो हैरत की बात है। आखिर हमलोग जनता की जुड़ी समस्या किसे बताएं | इसका समर्थन सभी वार्ड पार्षदों ने किया | अध्यक्ष ने  कहा कि वार्ड पार्षदों को निश्चित रूप से नगर परिषद् बैठक संचालन आदि का प्रशिक्षण मिलना चाहिए,इस के लिए शीघ्र प्रयास किया जाएगा | आर्य समाज ,जयराम बाजार स्थित बच्चों के ठीक सामने वर्षों से कूड़ा कचरा फेंके जाने के सवाल पर उहोंने ने कहा कि इसका निरीक्षण कर तुरंत स्थायी रूप से कूड़ा हटा  दिया जाएगा | उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद रीतेश कुमार उर्फ़ बिट्टू ,भरत पोद्दार,रामप्रवेश चौधरी,पुष्पा देवी,रीना देवी,ज्योति देवी,प्रियंका राय,शोभा देवी,विभूति भूषण साव,संगीता कुमारी वहिष्कार करने वालों का कहना है कि 23 सितम्बर की चुकी पटना महानगर योजना समिति में चुनाव की तिथि पहले घोषित है, इसलिए नगर परिषद् की बैठक की बढ़ाने की मांग की गयी,पर अध्यक्ष ने तिथि बढ़ाने से इंकार किया |

बैठक में जनता की समस्याओं से जुड़े जब सवाल उठाते हैं तो साजिश के तहत बैठक समाप्ति की घोषणा कर नास्ता बंटवा देते हैं | इसलिए हमलोगों ने निर्णय लिया है कि जब तक जनता से जुडी समस्याओं की बात नहीं सुनी जायेगी हम लोग नास्ता नहीं करेंगे |पार्षद हंगामा करते रहेंगे | सरिता शर्मा का कहना है कि नगर परिषद् में बैठक होती है, पर कुछ होता नहीं है, जनता जब सवाल करती है तो इस्तीफा दे देने का मन करता है | वहिष्कार करने वाले पार्षदों की मांग है कि गरीब सफाईकर्मियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ना चाहिए | बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन के अलावा दीपक पासवान,महेंद्र सिंह, अमरेन्द्र, मानो देवी, सविता शर्मा,आरती कुमारी,अलका कुमारी,रीना सिंह आदि शामिल हुए और चर्चा में भाग लिए |

 

LEAVE A REPLY