पं.शीलभद्र याजी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित हेल्थ शिविर

1313
0
SHARE

संवाददाता.नवादा.पं.शीलभद्र याजी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रविवार को नि:शुल्क मेगा हेल्थ जॉच शिविर का आयोजन डी.पी.एस स्कुल बाईपास रोड वारिसलीगंज (नवादा) मे किया गया ।शिविर मे आए सैकड़ो मरीजो का खासी सरदी बुखार मधुमेह की जॉच  एवं निशुल्क दवाई वितरण की गई ।

212 मरीजो के ऑख की जॉच की गई जिनमे 85 मरीजो को निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए पटना भेजा गया।115 मरीजो के मुह के कैंसर की जॉच एव सलाह ओरल एवं मैक्सिलोफेसियल सर्जन डा  कृष्णा किशोर द्वारा दी गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के तरफ से समाजसेवी श्यामानन्द याजी,बद्रीनारायण सिंह,अवधेश सिंह,मनोज कुमार,गोपाल कुमार सहित कइ कार्यकर्ता मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY