हनप्रीत के नेपाल भागने की आशंका,बिहार के बॉर्डर हाई अलर्ट

1522
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जेल में बंद राम रहीम की राजदार हनप्रीत के नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए बिहार से जुड़े नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है.बिहार के सात जिलों की पुलिस को गहन जांच पर लगाया गया है.

पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार राम रहीम की राजदार व मुहबोली बेटी हनप्रीत की हरियाणा पुलिस तलाश में है.इसी संदर्भ में हरियाणा पुलिस ने बिहार पुलिस से सहयोग मांगा है.हरियाणा पुलिस को संदेह है कि हनप्रीत बिहार के रास्ते नेपाल फरार हो सकती है.गौरतलब है कि रामरहीम के सारे सच को जानने के लिए हनप्रीत की गिरफ्तारी जरूरी है.

हरियाणा पुलिस की सूचना पर बिहार के सात जिलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है और बॉर्डर पर हर महिलाओं पर नजर रखने को कहा गया है.

LEAVE A REPLY