बेजुवान पशुओं को भोजन कराने आगे आए लोग

998
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच आम आदमी को ही नहीं बेजुमान पशुओं को भी खाना-पानी नहीं मिल पा रहा है | इसी को ध्यान में रख कर ,खगौल नगर पालिका अंतर्गत मुख्य जयराम बाजार में भूख से व्याकुल पशुओं के लिए खाने और पीने की व्यवस्था करने में स्थानीय वार्ड पार्षद रितेश कुमार उर्फ़ बिट्टू एवं भरत पोद्दार,शम्भू मेहता,अशोक नागबंशी ,गोपी नागबंशी,अजय सिन्हा आदि मिल कर लगे हैं|

वार्ड पार्षद रितेश कुमार उर्फ़ बिट्टू एवं भरत पोद्दार का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते आम आदमी के साथ-साथ बेजुवान जानवर और पशु, पक्षी भूखे मरने लगे हैं। इन सबों की ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। ढाबों और रेस्टोरेंटों से निकलने वाला खाद्य पदार्थ उन्हें उपलब्ध नहीं हो रहा है। सभी लोग अपने घरों के अंदर कैद हैं, ऐसे में यह जानवर भूखे-प्यासे इधर-उधर भटकते रहते हैं। खासकर  दूध नहीं देने वाली गायों और भैसों को लोग खुला छोड़ दिए हैं,ऐसे भटके भूखे-प्यासे पशुओं के खाने –पीने के लिए पानी के साथ-साथ, चोकर,खल्ली,गुड़,कुट्टी आदि को जगह-जगह एक बड़ा बर्तन में मिला कर रख दिया जाता है ,ताकि ऐसे भूखे-प्यासे जानवर आकर खा-पी ले | ऐसे बेजुवान पशुओं की सेवा से आत्म सुख मिलता है,हमसबों का भरसक प्रयास  है यह भूखा नहीं रहे | इस कार्य में समाज के बांकी लोगों को भी सामने आना चाहिए |

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY