भीखमदास ठाकुरबाड़ी में मनाया गया गुरू पूर्णिमा महोत्सव

1564
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बाकरगंज स्थित बाबा भीखमदास ठाकुरबाड़ी में अषाड़ शक्ल पक्ष भोम बार गुरु पूर्णिमा महोत्सव प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम से मनाया गया. षोडशोपचार विधि से बाबा भीखम दास जी महराज का पूजन अर्चन सचिव कुमार शैलेंद्र, विशेष कार्य पदाधिकरी एस एस शर्मा की उपस्थिति में पुजारी बिप्लव कौशिक के द्वारा संपन्न किया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया

पं विप्लव कौशिक ने  गुरुपुर्णीमा का महत्व बताते हुए कहा गुरु का जीवन मैं होना बहुत जरुरी है .भगवान विष्णु ब्रम्हा शिव तथा पूर्ण ब्रम्ह भगवान राम कृष्ण भी बिना गुरु के इस धरा धाम से तर नही सकते गुरु पूरे संसार को शिक्षा दीक्षा दिशा एवं उत्तम संस्कार देता है गुरुशिष्यकोआश्रय,आधार,आनंद,आयुष्य,आरोग्य,चरित्र,परमार्थ,आयुध, आत्मज्ञान प्रदान करके उन्हेपरमात्म दर्शन एवं प्राप्ति करके भव सागर से मुक्त करते हैं ऐसे गुरुदेव के चरणो मैं शतशत प्रणाम.प विप्लव कौशिक की और से पूरे संसार को गुरु पूर्णिमा उत्सव की वधाई एवं मंगल कामनायें दी गई.

 

 

LEAVE A REPLY