कोरोना वायरस पर दिल्ली में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक

939
0
SHARE

नई दिल्ली.कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा एवं आगे के लिए दिशा निर्देश तय करने हेतु निर्माण भवन नई दिल्ली में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक हुई।  इसकी अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने की। बैठक में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री नित्यानंद राय उपस्थित थे।

बैठक में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई। मंत्रालय स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। राज्यों के साथ निरंतर मुख्य सचिव स्तर पर बातचीत के साथ साथ अलर्ट जारी किया जा रहा है। बैठक में बॉर्डर एरिया बिहार, उत्तर प्रदेश नार्थ ईस्ट आदि राज्यों पर अधिक निगरानी एवं जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार सजग एवं सतर्क हैं। सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बैठक में फार्मास्युटिकल्स उद्योग के लिए चीन से आने वाले कच्चे माल की स्थिति आदि पर भी चर्चा की गई। सभी बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा किया गया। बैठक में संबंधित मंत्रालय के सचिव सहित सभी आला अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY