जार्ज शोध संस्थान की होगी स्थापना

962
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जार्ज विचार मंच के नव नियुक्त बिहार के अधयक्ष राजीव कुमार उर्फ संजय कुमार “याजी” ने कहा कि जल्द ही पटना मे जार्ज शोध संस्थान की शीघ्र स्थापना की जाएगी।

इस मंच एंव संस्थान से बिहार सहित पूर्वी भारत के राज्यो के बुद्धिजीवियो, शिक्षाविद, विधार्थियो, समाज सेवियो आदि को संगठित किया जाएगा। विभिन्न आकंड़ा जमा कर एवं शोध कार्य को बढावा दिया जाएगा । जार्ज के समाजवादी विचार को गति भी देने का कार्य भी संस्था करेगी।

श्री याजी ने बताया कि अगामी 3 जून को जार्ज के जन्म दिवस पर एक  विचार गोषठी / लेख प्रतियोगिता / जार्ज के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बिहार सरकार से मागं की है कि जार्ज फर्नाडिस के नाम पर पटना मे एक संग्रहालय की स्थापना करे एवं जार्ज के जन्म दिवस को सरकार अपने कार्यक्रम में शामिल करें ।

LEAVE A REPLY