गैस सिलेंडर बिना देरी होम डिलेवरी करें डिस्ट्रीब्यूटर-उपमुख्यमंत्री

865
0
SHARE

संवाददाता.पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बिहार की 85 लाख गरीब महिलाओं के खाते में पहले 14.2 किग्रा. के मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए प्रति लाभुक 830 रु. भेज दिए गए हैं, मगर इनमें से अब तक मात्र 31.10 लाख ने ही सिलेडर बुक कराया है। उन्होंने कहा कि पहला सिलेंडर नहीं लेने वाले लाभार्थी दूसरी व तीसरी किस्त की राशि 1660 रु. से वंचित हो जाएगे। होम डिलेवरी के प्रावधान के बावजूद एजेंसी पर भीड़ लगाने वाले वितरकों को चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला लाभुक महिलाएं अपने खातों से राशि की निकासी कर मोबाइल से सिलेंडर बुक कराएं। जिन उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाइल नम्बर या बैंक खातों में किसी प्रकार का बदलाव कराना है वे अपने वितरक को आवेदन देकर अपेक्षित सुधार करवा सकते हैं।

केन्द्र सरकार की ओर से प्रति महीने 5 किग्रा. के 3 सिलेंडर के लिए 310-310 रु. व 14.2 किग्रा. के एक सिलेंडर के लिए 830 रुपये दिया जा रहा है। कोरोना संकट के दौरान केन्द्र सरकार ने देश भर के उज्ज्वला लाभुको को तीन महीने तक 3 मु्फ्त गैस सिलेंडर देने के लिए 13 हजार करोड़ का प्रावधान किया है।

गैस सिलेंडर की होम डिलेवरी में कोताही के कारण गैस वितरकों के गोदाम व एजेंसी पर भीड़ लग रही है। ऐसे वितरकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे होम डिलेवरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराएं।

 

LEAVE A REPLY