विश्व हीमोफीलिया संगठन से मिली एएचएफ दवा का निःशुल्क वितरण

1070
0
SHARE

संवाददाता.कोलकाता. हीमोफीलिया सोसाइटी कोलकाता द्वारा विश्व हीमोफीलिया संगठन( कनाडा) से निःशुल्क मिली हुई एएचएफ दवा का वितरण रविवार को सोसाइटी में क्लीनिक लगा कर किया गया। इसमें 12 रोगियों को डा ए के साहा द्वारा जांच के बाद दवा दी गई।

रविवार से ही हीमोफीलिया सोसाइटी,कोलकाता में हीमोफीलिया ट्रीटमेंट सेंटर की शुरूआत की गई।साथ ही फीजियोथेरापिस्ट जुलियट वदंना एका ने रोगियों को फीजियोथेरापी कराया।इस अवसर पर,रूमा मुखर्जी नर्स,  काउंसलर प्रगति बनर्जी, सुशील कुमार टोडी भी थे। रोगियो के अभिभावक, युवा समूह, महिला समूह के लोग भी इस अवसर पर मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन हीमोफीलिया सोसाइटी,कोलकाता की सचिव माला चटर्जी ने किया।

माला  चटर्जी ने बताया कि इस जीवन-रक्षक दवा का वितरण हर महिने किया जाएगा। इस मेडिकल टीम में डा ए के साहा, जुलियट वदंना एका, प्रगति बनर्जी, रूमा मुखर्जी शामिल है जो पूरी तरह हीमोफीलिया रोगियों के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि यह क्लीनिक पूरी तरह सफल रही और आगे और भी सुविधाएं दी जाएगी। श्रीमती चटर्जी ने हीमोफीलिया फेडरेशन इडिंया एंव डा शशि आप्टे को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY