भूतनाथ रोड में निःशुल्क कोरोना जांच शिविर

643
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजधानी पटना के भूतनाथ रोड में कोविड टेस्टिंग जाँच शिविर लगाकर लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। कैंप में रैपिड एंटीजन वं आरटी-पीसीआर दोनों प्रकार की टेस्ट सुविधा उपलब्ध है.रैपिड एंटीजन टेस्ट 20 मिनट में कोरोना की जांच करता है जबकि आरटी-पीसीआर का परिणाम दो दिनों में दिया जाता है.
पटना के भूतनाथ रोड स्थित मीना सुपर मार्केट में निःशुल्क कोरोना जांच शिविर के मुख्य संयोजक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मुख्य संरक्षक राजा चौधरी के साथ सहयोग एवं वालंटियर महिला कल्याण समिति के द्वारा चलाए जा रहे MKSCovidCare  के संयुक्त तत्वावधान आयोजित किया जा रहा है.
इस जांच शिविर के बारे में महिला कल्याण समिति की सचिव सह भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता अर्चना राय भट्ट ने बताया कि यह शिविर विगत चार दिनों से जारी है.कल तीसरे दिन कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी इसकी समीक्षा करने पहुंचे थे.यहां शिविर आयोजित होने से इस इलाके के रहने वालो को बहुत सहूलियत प्राप्त हो रही है.प्रति दिन तकरीबन 150 से 200 लोगों का टेस्ट हो रहा है.जिसमें रैपिड एंटीजन वं आरटी-पीसीआर दोनों किया जा रहा है.

अर्चना राय भट्ट ने सरकार से मांग की है कि ऐसे शिविर का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाए जिससे और मजबूती से कोरोना को हराया जा सके. उन्होंने शिविर आयोजन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कोविड टेस्टिंग शिविर को आनंद मिश्रा, संजीव कुमार सिंह, सतीश कुमार सहित कई स्वयंसेवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

 

LEAVE A REPLY