देव म्यूजिक स्कूल के चार प्रशिक्षणार्थियों को मिला YHA की सदस्यता

648
0
SHARE
YHA

संवाददाता.फुलवारी शरीफ. देव आर्ट एंड म्यूजिक स्कूल ,फुलवारी शरीफ में आयोजित गुरु पुर्णिमा समारोह के समापन कार्यक्रम में चयनित चार प्रशिक्षणार्थियों प्रियांशु रंजन,ख्याति श्री, समृद्धि गुप्ता और  चैतन्य शेखर को , यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ,बिहार,पाटलिपुत्र ईकाई की ओर से सम्मान स्वरूप निःशुल्क सदस्यता दिया गया |
इसकी घोषणा यूथ होस्टल्स एशोसिएशन , बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मोहन कुमार,उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर,चेयरमैन के एन भारत ,सचिव ए के बोस, पाटलिपुत्र यूनिट के संयोजक रामनरेश ठाकुर एवं डॉ॰नम्रता आनंद ने संयुक्त रूप से किया है | एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एके बोस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि समय – समय पर हरेक क्षेत्र में प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए , सम्मान स्वरूप निःशुल्क सदस्यता के साथ- साथ मंच प्रदान किया जाता है | इस के लिए पाटलिपुत्र यूनिट के साथ-साथ खास कर कार्यक्रम के आयोजक ,देव आर्ट एंड म्यूजिक स्कूल के संचालक देव कुमार और सचिव बिंदु कुमारी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि वे देव आर्ट एंड म्यूजिक स्कूल के माध्यम से आर्ट एंड म्यूजिक के क्षेत्र में समाज और देश हित में वेहतर योगदान कर रहे हैं | वहीं देव कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आर्ट एंड म्यूजिक के हरेक क्षेत्र में प्रशिक्षित हो कर प्रशिक्षणार्थी आर्थिक उपार्जन के साथ-साथ समाज,प्रदेश और देश का नाम रौशन करे |
समापन कार्यक्रम में मिली कुमारी ,ख्याति श्री,आराध्या ( गायन)  , अंशिका  ( गिटार ) ,आरव,,नूतन ,,ओम जी , अनिरुद्ध ( कीबोर्ड ) , समृद्धि गुप्ता ,वंशिका ,ख्याति सौरभ ( कत्थक ),समृधी (वेस्टर्न डांस ),प्रियांशु रंजन ,अविरल ,प्रत्युश,अतुल,उत्कर्ष,चैतन्य,आयुष,रौनीत ( तबला ) आदि ने अपने–अपने प्रदर्शन से सबों का मन मोह लिया | इससे पहले प्रशिक्षणार्थियों ने कार्यक्रम में मौजूद अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गुरुओं का पैर छु कर आशीर्वाद प्राप्त किया | इस अवसर पर पटना एम्स के डॉ॰ भास्कर के अलावा रंजीत प्रसाद सिन्हा,वंदिता ,कावेरी ,अचला ,मनीष, कीबोर्ड शिक्षक रवि रंजन ,कत्थक गुरु प्रेम जी ,यश  कुमार देव आर्ट एंड म्यूजिक स्कूल की सचिव बिंदु कुमारी समेत आदि गण्यमान्य व्यक्ति अतिथि थे |

 

LEAVE A REPLY