पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली में निधन

990
0
SHARE

संवाददाता.पटना.लंबे समय से बीमार चल रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा का 83 वर्ष की आयु में दिल्ली के एक अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया. जगन्नाथ मिश्रा अपने पीछे तीन बेटे और तीन बेटियों के साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.डॉ मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य के प्रमुख नेताओं ने शोक प्रकट की है. डॉ मिश्रा बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री व एक बार केन्द्रीय मंत्री रहे हैं.राज्य सरकार ने तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है.

मालूम हो कि उनकी पत्नी वीणा मिश्रा का पिछले साल जनवरी माह में गुड़गांव के मेदांता हॉस्पीटल में 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. जगन्नाथ मिश्रा का जन्म सुपौल जिले के बलुआ बाजार में 24 जून, 1937 में हुआ था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मिश्रा ने प्रोफेसर के रूप में अपना कॅरियर शुरू करते हुए बिहार विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर बने. डॉ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

डॉ मिश्रा की राजनीति में बचपन से ही रुचि थी. उनके बड़े भाई, ललित नारायण मिश्र राजनीति में थे. डॉ मिश्रा विश्वविद्यालय में पढ़ाने के दौरान ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गये. वर्ष 1975 में पहली बार वे बिहार के मुख्यमंत्री बने. दूसरी बार 1980 और आखिरी बार 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. वह केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी रहे. डॉ मिश्र का नाम बिहार के बड़े नेताओं में शुमार किया जाता है.

LEAVE A REPLY