मधुकांत मेमोरियल फाउंडेशन का गठन

800
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोगों की बैठक में “मधुकांत मेमोरियल फाउंडेशन” के गठन का निर्णय लिया गया। फाउंडेशन के संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार जयकृष्ण ने अपने पिता स्वर्गीय मधुकांत झा की स्मृति में इस फाउंडेशन का गठन किया है।

गौरतलब है कि इसी वर्ष 21 मई को श्री झा का निधन हो गया था। श्री जयकृष्ण ने फाउंडेशन के उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यह संगठन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगा। इसके अलावा शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा सद्भाव एवं भाईचारा के लिए कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने हेतु भी फाउंडेशन सक्रिय भागीदारी निभाएगा। इसके अलावा विचार गोष्ठी, चिकित्सा शिविर एवं सम्मान कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY