लॉकडाउन में 300 लोगों को प्रतिदिन भोजन दे रहा है”भोजन बैंक”

856
0
SHARE

संवाददाता.पटना. कोरोना के कहर के कारण लागू लॉकडाउन के कारण निम्नवर्ग एवं गरीबों के बीच भोजन संकट को दूर करने के लिए “भोजन बैंक” संस्था का अभियान लगातार जारी है। पटना में भोजन बैंक अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर भूखे और जरूरतमंदों को पिछले तीन साल से एक समय का तैयार भोजन उपलब्ध करवा रहा है।

भोजन बैंक के संस्थापक राजीव मिश्रा का कहना है कि हम एक ऐसे भारत की कल्पना के साथ यह काम कर रहे हैं, जहाँ कम से कम कोई भूखा ना रहे। इस अभियान के तहत “भोजन बैंक” पटना में सक्रिय है।
“भोजन बैंक”  के संस्थापक और बिहार भाजपा के प्रोटोकॉल प्रभारी राजीव मिश्रा का कहना है कि कोरोना से जंग में जब देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है, हम पूरी सतर्कता बरतते हुए और अनुशासन का पालन करते हुए, अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन कर रहे हैं। इस लॉकडाउन में भोजन बैंक, ITC की मदद से 300 लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करवा रहा है एवं जहाँ प्रतिदिन संभव नहीं हो पा रहा है, वहाँ अन्य सहयोगियों की मदद से सूखा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY