सिकन्दराबाद एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में शराब के साथ पांच गिरफ्तार

883
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. दानापुर सिकम्दराबाद एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी ने  भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो महिला समेत पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए दानापुर जीआरपी प्रभारी सुनील दूबे ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली कि सिकन्दराबाद से दानापुर आने वाली ट्रेन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है।

दानापुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही जीआरपी की टीम ने छापेमारी कर  दो महिला समेत पांच तस्कर को दिरफ्तार किया है। जिनके पास से 142 फ्रूटी पाउच, 5 बोतल 750 एमएल का 2 बोतल 375एमएल का 6 बोतल 180एमएल  का कुल 155 बोतल बिदेशी शराब को बारामद किया गया है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बट्टा नहर दीघा निवासी विकाश राय, तारेगना निवासी पंकज कुमार, चकई, भोजपुर का पंकज कुमार सिंह, रामनगर, बख्तियारपुर निवासी रेखा देवी 40  औऱ कुर्जी आश्रम गली निवासी रिंकी देबी को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया |

 

 

LEAVE A REPLY