प्रवासी मजदूरों को लेकर दानापुर पहुंची पहली ट्रेन

1141
0
SHARE

सुधीर मधुकर.दानापुर. शनिवार को जयपुर के 1187 मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंची. इस मौके पर पटना डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेन्द्र शर्मा,दानापुर के अनुमंडलाधिकारी तरनजोत सिंह और खगौल के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश के साथ भारी सुरक्षा बलों  और पचास आर्मी के जवानों की मुस्तैदी के बीच सभी यात्रियों को मेडिकल की टीम स्कैनिंग करके उन्हें उनके गंतव्य स्थानों तक जाने वाली बसों में बैठाने में लगे रहे.दानापुर स्टेशन पर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार के दिशानिर्देश पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर,इस के लिए टीम बना कर पूरी तैयारी की गयी.

दानापुर स्टेशन स्पेशल ट्रेन पहुँचने के बाद सबसे पहले बाहर से आये बिहारी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकलने पर सभी को स्थानीय रेलवे स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के  साथ और हाथ को सेनेटाइन से धोने के बाद अलग-अलग कमरों में रख कर खाना खिलाया गया. जहाँ सभी को एक फॉर्म दे कर व्यक्तिगत रूप से नाम ,पता,मोबाईल नम्बर,अगर कोरोना के लक्षण सर्दी,खांसी,बुखार आदि है तो इसकी जानकारी फॉर्म में माध्यम से मांगी गयी. थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद,जांच की गयी. जांच प्रक्रिया में जो मजदूर निगेटिव पाया गया तो उसे बस मैं बैठा कर उसे उस के जिला ब्लॉक में भेज दिया गया.इस के लिए स्टेशन के आसपास और  जगजीवन स्टेडियम में विभिन्न जिलों के बसों को पहले से तैयार रखा गया था.

जयपुर से बिहारियों को लेकर चली यह ट्रेन आज दोपहर पौने एक बजे आने वाली थी,जो करीब दो बजे दानापुर स्टेशन पहुंची है. जिन इलाके में जो यात्री जा रहे हैं उन्हें वहां सरकारी स्तर पर प्रखंड स्तरीय क्वारंटाईन सेंटरों में 21 दिन तक रखा जायेगा.जयपुर से पटना के दानापुर स्टेशन पहुंचने वाली लगभग 22 डिब्बों वाली इस ट्रेन में तकरीबन 1187यात्री सवार थे. इस कार्य में रेलवे के अधिकारियों, रेलवे के कर्मचारियों,पुलिस प्रशासन, मेडिकल,सफाईकर्मियों आदि सहित इस कार्य के लिए सेना को भी लगाया गया है.  इसका मॉनिटरिंग पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि स्वयं कर रहे थे.  जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि फिलहाल अभी एक ट्रेन जयपुर से चलकर दानापुर पहुंची है. इसके बाद अगर जरूरत पड़ी तो और भी ट्रेन छात्रों को और मजदूरों को लाने के लिए लगाया जा सकता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोटा से छात्रों और उस के परिजनों के लिए 3 मई से 6 मई 2020  के बीच विशेष स्पेशल ट्रेन चलेगी.वहीं बिहार के लिए आज दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होने जा रही है. केरल के एर्नाकुलम और तिरूर से ये दोनों ट्रेनें खुलेंगी.बताया जा रहा है कि केरल के एर्नाकुलम से दानापुर के लिए शाम 6 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुलेगी.वहीं तिरूर से 5:30 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुलेगी.ये दोनों ही ट्रेनें दानापुर स्टेशन पहुंचेंगी.
पटना जिला प्रशासन ने दूसरे राज्‍यों से आने वाले मजदूरों के लिए जिला में 99 क्‍वारंटाइन सेंटर तैयार किये है.सभी मजदूरों को यहां 21 दिन तक क्‍वारेंटीन किया जाएगा.पटना सदर की बात करें तो 7 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए है. जिनमें गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग बालक उच्च विद्यालय, कमल नेहरू उच्च विद्यालय, कॉमर्स कॉलेज पटना, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल पटना और राजेन्द्र नगर बालक उच्च विद्यालय में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर शामिल हैं.

बाहर से जितने भी मजदूर पटना पहुंचेगे, पहले उनकी मेडिकल स्‍क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए दानापुर जंक्शन के ठीक बगल में स्थित रेलवे हाई स्कूल में स्‍क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है. वहीं, जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि कोटा सहित अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों को क्वारंटाइन सेंटर में नहीं रखा जाएगा, बल्कि उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा. सभी छात्र 21 दिन तक घरों में क्वारंटाइन रहेंगे.

LEAVE A REPLY