पहली बार आम्रपाली संग थिरकेंगे खेसारीलाल यादव

1590
0
SHARE

रंजन सिंहा.भोजपुरी सिनेमा में ऐसा पहली बार सेंशेनल अदकारा आम्रपाली दुबे, सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव के साथ  थिरकती नजर आयेंगी। इन दिनों आम्रपाली ने बहुचर्चित फिल्‍म ‘दु‍लहिन गंगा पार के’ में खेसारीलाल यादव के साथ एक गाने को शूट किया, जिसमें उन्‍होंने खेसारीलाल के साथ जमकर ठुमके लगाये। फिल्‍म ‘दु‍लहिन गंगा पार के’ के इस गाने को डांस मास्‍टर रिकी गुप्‍ता ने कोरियोग्राफ किया है। हालांकि फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका में सिजलिंग काजल राघवानी नजर आ रही हैं, मगर फिल्‍म के एक गाने में आम्रपाली को स्‍पेशल एपीयरेंस के तौर पर शामिल किया गया है।

पिछले दिनों आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह के साथ भी एक गाना ‘रात दिया बुता..’ के किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब वे खेसारीलाल के साथ भी एक गाने में नजर आने वाली हैं। इससे दर्शकों में गाने के प्रति उत्‍सुकता बढ़ गई है। क्‍योंकि खेसारीलाल यादव और पवन सिंह के बीच का मनमुटाव जगजाहिर है, ऐसे में दर्शकों को गाने के रिलीज होने तक इस बात का इंतजार है कि आखिर आम्रपाली के ठुमके खेसारीलाल के साथ ज्‍यादा अच्‍छे हैं या पवन सिंह के साथ ज्‍यादा अच्‍छे थे।

वहीं, आम्रपाली दुबे इस बारे में कहती हैं कि खेसारीलाल यादव के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा है। पवन सिंह के साथ भी गाना करने में मजा आया। दोनों अपने आप मे बेहतरीन कलाकार हैं और दोनों गाने का मजा अलग – अलग है। इसलिए दोनों को साथ मिला कर देखना नाइंसाफी होगी। हम ‘दु‍लहिन गंगा पार के’ की जिस गाने को किया है, वो भी पिछली गाने की तरह खूबसूरत और कर्णप्रिय है। इसलिए  उम्‍मीद है इस गाने को भी लोगों का बहुत प्‍यार मिलेगा।

उधर, फिल्‍म के निर्माता व लेखक अरविंद आनंद और निर्देशक असलम शेख का मानना है कि आम्रपाली दुबे कमाल की एक्‍ट्रेस हैं और बेहतरीन डांसर भी हैं। उनके डांस को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। खास कर यू-ट्यब पर भी आम्रपाली काफी सर्च की जाती हैं, इसलिए उनका हमारी फिल्‍म में जुड़ने से फिल्‍म को फायदा मिलेगा। यूं तो आम्रपाली जुबली स्‍टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का साथ फिल्‍मों में अमूमन नजर आती हैं, मगर डांस को पैशन मानने वाली इस अदाकारा ने सोलो डांस से भी सबों के दिलों पर राज करती हैं।

 

LEAVE A REPLY