नवरात्रि में लांच हुआ ‘रब्बा इश्क़ ना होवे’ का फर्स्ट लुक

1277
0
SHARE

संवाददाता.पटना.सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू  की बहुचर्चित फ़िल्म ‘रब्बा इश्क़ ना होवे’ का फर्स्ट लुक नवरात्रि के अवसर पर लांच किया गया । रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म  के  पोस्टर में अरविंद अकेला कल्लू दो रूप नजर आ रहे हैं। एक में वे रौद्र रूप में हैं तो दूसरे में फ़िल्म की दोनों अभिनेत्री रितु सिंह व कनक यादव के साथ भागते नजर आ रहे हैं । साथ ही सुपर विलेन अवधेश मिश्रा, बताशा चाचा मनोज सिंह टाईगर, युवा खलनायक देव सिंह की झलक भी पोस्टर में दिख रही है।

बता दें कि गौतम सिंह प्रस्तुत और प्रमोद शास्त्री  निर्देशित फिल्‍म ‘रब्बा इश्क़ ना होवे’ की प्रोड्यूसर कनक यादव और को प्रोड्यूसर आनंद श्रीवास्तव हैं।  फिल्‍म की कहानी प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान ने लिखी है, जबकि गीतकार हैं मनोज मतलबी, एस के चौहान, श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी।  संगीत दिया है  अविनाश झा घुंघरू ने।  फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू, रितु सिंह, कनक यादव, मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर, देव सिंह , दीपक सिन्हा,  सोनिया मिश्रा, कमलाकांत मिश्रा, अजय मिश्रा, रमेश दवेद, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं ।

 

LEAVE A REPLY