2023 में मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलेगी पहली बुलेट ट्रेन-लोहानी

1178
0
SHARE

सुधीर मधुकर.पटना.बुलेट ट्रेन का देशवासियों का सपना शीघ्र पूरा होने वाला है| 2023 में अहमदावाद से मुंबई के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलेगी | यह जानकारी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने पटना में दी।

शुक्रवार को ज्ञान भवन में आयोजित 63वां रेल सप्ताह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संवाददाता सम्मलेन में श्री लोहानी ने भारतीय रेल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए यह जानकारी दी|उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व मध्य रेल में अब पैसेंजर गाड़ियों भी 110 किलोमीटर कि रफ़्तार से चलेगी |

उन्होने गाड़ियों के लेट-लतीफ़ परिचालन को लेकर कहा कि हमारी प्राथमिकता है गाड़ियाँ समय पर ही चले| अभी परिचालन का औसत करीब 60-65 प्रतिशत है | इसको बढ़ाने का प्रयास हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है| 1 अप्रैल के बाद अब पुराने डिब्बों के जगह एलएचबी कोच बनेंगे| उन्होंने पटना दीघा घाट रेल लाईन की जगह सड़क बनाने के लिए राज्य सरकार को सौंपने का काम अंतिम दौर में है| दानापुर रेल मंडल के मुगलसराय- झाझा मुख्य रेल खंड मार्ग के बीच गाड़ियों के दवाब को कम करने के लिए तीसरी अतिरिक्त रेललाईन बिछाने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि फिलहाल सर्वे का कार्य चल रहा है,सर्वे कार्य पूरा होने के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा |

उन्होंने कहा कि नीचे स्तर के कर्चारियों को भी बेहतर ईलाज अच्छे अस्पताल और डाक्टर मिले, इस में कोई दो नीति नहीं होगी| पूर्व मध्य रेल का केन्द्रीय रेल अस्पताल भी अच्छा कामकर रहा है| इसकी सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा | स्टेशन और गाड़ियों में खानपान की शिकायत पर उन्होंने कहा कि अब नास्ता और भोजन ट्रे में पहले जैसा मीनू लिस्ट होगा,जिसमें सामान का नाम,वजन और कीमत अंकित होगा |

इस मौके पर रेलवे बोर्ड के कार्य निदेशक शैलेन्द्र शर्मा,अपर महाप्रबंधक अनूप कुमार एवं जोन के शाखा अधिकारियों बी चौधरी,जेएनएल दास सहित हाजीपुर अनिल शर्मा, रविन्द्र वर्मा,एके झा और पांचों रेलमंडल के मंडल के डीआरएम  आदि मौजूद थे|

 

LEAVE A REPLY